मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी के बारे में पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं.बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.''


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है


मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने कहा, ''अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वीडी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे.''


वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिंदे यहां सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है.


राहुल गांधी ने क्या कहा था


इसी कार्यक्रम में शिंदे की अगुवाई वाले गुट से जुड़े लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए राज्य में 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकी जाए. कांग्रेस की यह पदयात्रा अभी महाराष्ट्र से गुजर रही है. शिंदे ने कहा, ''राज्य के लोग किसी भी कीमत पर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.''


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित एक रैली में कहा, ''वह (मुंडा) एक इंच भी पीछे नहीं हटे. वह शहीद हो गए. ये आपके (आदिवासी) प्रतीक हैं और आपको रास्ता दिखाते हैं. बीजेपी-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.''


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी- सावरकर की तरह अंग्रेजों के सामने झुके नहीं बिरसा मुंडा, वो शहीद हो गए