Maharashtra News: नागपुर में करीब 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एक हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाना स्थापित किया जाएगा. इस संदर्भ में शुक्रवार (13 जून) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में ‘मैक्स एयरोस्पेस एंड एविएशन प्रा. लि.’ और महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि इससे नागपुर के रक्षा उत्पादन क्षेत्र को गति मिलेगी.
सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग विभाग के सचिव पी. अन्बलगन, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (MIDC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. वेलरासू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह समझौता अन्बलगन और मैक्स एयरोस्पेस के अध्यक्ष भरत मलकानी के बीच हुआ.
इस समझौते के अनुसार, मैक्स एयरोस्पेस नागपुर में हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाना स्थापित करेगा, जिसका वास्तविक कार्य वर्ष 2026 से शुरू होगा. इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 रोजगार सृजित होंगे और अगले आठ वर्षों में लगभग 8000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
यह समझौता भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजनाओं को बल देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. हेलीकॉप्टर कस्टमाइजेशन और पूर्ण निर्माण के लिए समर्पित यह महाराष्ट्र का पहला प्रोजेक्ट होगा. इस पहल के जरिए महाराष्ट्र एयरोस्पेस उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा.
क्या बोले सीएम फडणवीस?
इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का समावेश होगा और यह रोटरी-विंग प्लेटफॉर्म्स के कस्टमाइजेशन, इंटीग्रेशन और फ्लाइट टेस्टिंग के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में काम करेगा. नागपुर एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण इस केंद्र को मौजूदा बुनियादी सुविधाओं और लॉजिस्टिक सपोर्ट का पूरा लाभ मिलेगा, जिससे भारत की बढ़ती एयरोस्पेस सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि मैक्स एयरोस्पेस ने हेलीकॉप्टर निर्माण के लिए महाराष्ट्र, विशेष रूप से नागपुर को चुना है, यह गर्व की बात है. राज्य सरकार इस कंपनी के व्यवसायिक सफर में सहभागी है और रक्षा उत्पादन क्षेत्र के लिए नागपुर में बेहतरीन सुविधाएं विकसित की गई हैं. कंपनी को उत्पादन शुरू करने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी और कंपनी को अपने निर्धारित समय पर निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए.
भरत मलकानी ने क्या कहा?
मैक्स एयरोस्पेस के अध्यक्ष भरत मलकानी ने कहा कि नागपुर में रक्षा उत्पादन के लिए एक संपूर्ण इकोसिस्टम मौजूद है और राज्य सरकार ने सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और इसलिए उन्होंने यहीं पर उत्पादन केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है. उनका उद्देश्य महाराष्ट्र को हेलीकॉप्टर निर्माण क्षेत्र में अग्रणी बनाना है.
समझौता ज्ञापन के प्रमुख बिंदु:
• परियोजना का नाम: हेलीकॉप्टर निर्माण कारखाना• स्थान: नागपुर• निवेश राशि: ₹8000 करोड़ (8 वर्षों में)• रोजगार के अवसर: 2000• प्रारंभ प्रस्तावित वर्ष: 2026