Maharashtra BJP MLA on Seat Sharing News: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक नितेश राणे ने महायुती में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है, राणे ने कहा, NDA में ऐसा कोई प्रॉब्लम नहीं है. हमारा फेविकोल का मजबूत जोड़ है. इसका कुछ टूटेगा नहीं. कोई तकलीफ नहीं होगी. हमारे तीनों लीडर (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजित पवार) सभी के सभी एक दूसरे से बात करके सीट शेयरिंग पर फैसला पार्लियामेंटरी वोट और सेंट्रल लीडरशिप से बात करके लेने लेने वाले हैं.


नितेश राणे ने MVA पर साधा निशाना?
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, MVA टूटी हुई दुकान है. एक दुसरे के ऊपर उसे विश्वास नहीं है. इस तरफ मिलिंद देओरा कुछ बोल रहे हैं उधर संजय राउत अपना सीट डिक्लेअर कर रहे हैं. अकोला का सीट डिक्लेअर कर दिया, साउथ मुंबई का सीट डिक्लेअर कर दिया. जो सीट के ऊपर सालों साल से देओरा फॅमिली का अधिकार है आपलोग अगर नरेंद्र मोदी का नाम नहीं होता तो अरविंद सावंत का डिपॉजिट जब्त हो जाता. उस सीट के ऊपर अधिकार कैसे रख सकते हैं.






राणे ने कहा, इसलिए मैं वापस एकबार बोल रहा हूं जो मुझे विश्वास है, आने वाले वक्त में ये उद्धव गुट के सारे के सारे कैंडिडेट कांग्रेस के सिंबल पर लड़ने वाले हैं. क्योंकि उद्धव ठाकरे पूरी तरह सरेंडर हो चुके हैं. इसलिए आप आगे देखिएगा ये लोग मर्ज होकर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले हैं. बता दें, नितेश राणे बीजेपी के वो विधायक हैं जो अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.


ये भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: बिलकीस बानो के मामले पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- 'महाराष्ट्र सरकार इसे...'