Eknath Shinde meet Rahul Narwekar: शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में फैसले से पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच हुई मुलाकात पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने आपत्ति जताई है. इस संबंध में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह फैसला तय करेगा कि देश में लोकतंत्र है या नहीं. शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में बुधवार को फैसला आएगा. इस पर उद्धव ठाकरे ने अपनी राय रखी. 

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?ABP माझा के मुताबिक, अगर जज आरोपियों से मिलने जा रहे हैं तो हमें उन जजों से क्या उम्मीद करनी चाहिए. यूबीटी सेना ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में फैसले से पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच हुई बैठक पर आपत्ति जताई है. रिजल्ट 10 जनवरी को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. पिछले दो साल से चर्चा, सुनवाई और जिरह चल रही है. पिछले अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तय समय पर फैसला सुनाया जाना चाहिए. 31 दिसंबर की तारीख दी गई थी. जब सुनवाई चल रही थी, हमने देखा कि वे समय बर्बाद कर रहे थे.

उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से की ये अपीलएक मध्यस्थ के रूप में, विधानसभा अध्यक्ष ने दो बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके घर पर मुलाकात की है. इसका मतलब यह है कि आरोपी ही जज से जाकर मिला था. ऐसे में अगर वह मुख्यमंत्री से मिले तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब केस चल रहा था तब उनकी मुलाकात हुई. अगर आप आरोपी से घर पर मिलने जा रहे हैं तो आप किस तरह के न्याय की उम्मीद करेंगे?

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'चाहे तो गिरफ्तार हो जाऊं, मैं उद्धव ठाकरे का साथ...', ACB जांच पर विधायक राजन साल्वी का बड़ा बयान