Tanaji Sawant Statement: स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने की प्रक्रिया देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर शुरू हुई थी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार जून 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद गिर गई, जिन्होंने बीजेपी नेता फडणवीस के साथ मिल कर नयी सरकार बनायी थी. सावंत ने उस्मानाबाद में संवाददाताओं से कहा, “हम (शिंदे खेमे के शिवसेना नेता) और देवेंद्र जी ने बैठकें कीं.


'MVA सरकार को गिराने के लिए कई बैठकें की'
मैंने और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो साल की अवधि में (ठाकरे सरकार को गिराने के लिए) 100 से 150 बैठकें कीं.” सावंत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर शिवसेना और बीजेपी उस्मानाबाद जिला परिषद में एक साथ आए...यह वहीं से शुरू हुआ.” उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के विधायकों को मनाने के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकांत शिंदे के साथ लगभग 100 से 150 बैठकें हुईं, शिवसेना के राज्य स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने ये जानकारी दी है.


नाराज थे सावंत?
सावंत ने कहा कि चूंकि उद्धव ने उन्हें 2019 में कैबिनेट में जगह नहीं दी, इसलिए वह नाराज हो गए और उन्होंने फडणवीस के आदेश पर जनवरी 2020 में राज्य में पहला विद्रोह शुरू कर दिया. "ठाकरे ने 2019 के लोकसभा चुनावों में लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को खारिज कर दिया. 30 दिसंबर, 2019 को कैबिनेट का विस्तार किया गया. ठाकरे ने मुझे फिर से बाहर रखा. फडणवीस के आदेश पर 3 जनवरी, 2020 को राज्य में पहला विद्रोह हुआ. हमने धाराशिव (उस्मानाबाद) जिला परिषद में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन बनाया. मैंने एमवीए सरकार को गिराने के लिए दो साल तक काम किया. फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ लगातार बैठकें हुईं.


सावंत ने कहा, "इस दो साल की अवधि के दौरान, मैंने विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र के विधायकों से मुलाकात की. मैंने उन्हें सब कुछ समझाया और उनका मन बदल दिया... मैंने पहले फडणवीस के आदेश पर विद्रोह किया, यह एक सच्चाई है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra में सावरकर पर रार, CM,डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली डीपी, लगाई ये तस्वीर