Gautam Adani: गौतम अडानी ने मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. गौतम अडानी और शरद पवार के बीच करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था की अडानी मामले में JPC के जरिये जांच करने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद गौतम अडानी पहली बार शरद पवार से मिले हैं. गौतम अडानी और एनसीपी अध्यक्ष शरद की मुलाकात सिल्वर ओक बंगले में हुई है.


करीब डेढ़ घंटे चली चर्चा
बताया जा रहा है दोनों के बीच बंद कमरे में डेढ़ घंटे तक चर्चा चली. हालांकि दोनों के बीच क्या चर्चाएं हुई ये अभी सामने नहीं आया है. गौतम अडानी आज सुबह 10 बजे अपनी काली कार से सिल्वर ओक स्थित शरद पवार के आवास पर पहुंचे. इसके बाद दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. गौतम अडानी के बीच वास्तव में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में न तो अडानी और न ही शरद पवार ने कोई जानकारी दी है. यहां बता दें, जब शरद पवार और गौतम अडानी एक-दूसरे से मिले तो कोई और मौजूद नहीं था.


शरद पवार का स्टैंड
शरद पवार ने कहा था, गौतम अडानी मामले में जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. पवार ने कहा था, मैंने कभी हिंडनबर्ग का नाम भी नहीं सुना है. शरद पवार ने ये भी कहा था कि उस कंपनी की रिपोर्ट पर कैसे भरोसा किया जाए. साथ ही उन्होंने जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के खिलाफ भी स्टैंड लिया है.


शरद पवार ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह स्थिति पेश की थी. कांग्रेस द्वारा इस स्थिति का विरोध किए जाने के बाद, शरद पवार ने अगले ही दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उन्होंने अपनी राय व्यक्त कर दी है. इन तमाम घटनाक्रमों के बाद आज गौतम अडानी ने शरद पवार से मुलाकात की है. इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या चर्चा हुई ये तो बाद में  पता चल सकेगा.


ये भी पढ़ें: Dilip Dater Resignation: BMC चुनाव से पहले राज ठाकरे को झटका, MNS के शहर अध्यक्ष दिलीप दातेर ने दिया इस्तीफा