Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नासिक शहर के अध्यक्ष दिलीप दातेर ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसमें दिलीप दातेर के इस्तीफे के बाद मनसे में गहमागहमी है. इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही दिलीप दातेर के इस्तीफे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें, दिलीप दादर 2019 में MNS से जुड़े थे. उसके बाद दिलीप दातेर को नासिक जिलाध्यक्ष के तौर पर मनसे की जिम्मेदारी दी गई. उसके बाद दिलीप दातेर को नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई. आज उन्होंने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा और इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया.


मनसे नेता दिलीप दातेर का इस्तीफा
दातेर ने कहा है कि राज ठाकरे अब तक हम पर भरोसा करते थे. उन्हें मनसे जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के सम्माननीय पदों को देखते हुए नासिक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मनोनीत किया गया है. यदि हम पद के साथ न्याय नहीं कर सकते तो हमें उस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए उन्होंने मांग की कि उन्हें पद से मुक्त किया जाए. इस इस्तीफे से मनसे को नगर निकाय चुनाव से पहले झटका लगा है. दातेर ने पत्र में कहा है कि वह महाराष्ट्र के सिपाही के तौर पर काम करेंगे, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वह नगर निकाय चुनाव से पहले दूसरा विकल्प तलाशेंगे.


पार्टी में शुरू हुई चर्चा
लोकसत्ता में छपी एक खबर के अनुसार, कुछ महीने पहले मनसे के कुछ पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हुए थे. कई लोगों को मनसे की लगातार बदलती भूमिकाएं पसंद नहीं आ रही हैं. कुछ को लगता है कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा स्थानीय ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हालांकि इस बात की चर्चा हो रही है कि इसके परिणामस्वरूप इस्तीफा दिया गया है, लेकिन मनसे के अन्य पदाधिकारियों को यह अस्वीकार्य है. उनका कहना है कि हो सकता है दातेर ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया हो.


ये भी पढ़ें: Mumbai Police: मुंबई पुलिस का 'ऑल आउट ऑपरेशन', 51 जगहों पर छापेमारी, 390 लोग गिरफ्तार, बदमाशों में हडकंप