Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के विदर्भ, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा क्षेत्र में आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. इस दौरान कोहरा का भी असर देखने को मिलेगा. वहीं 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. दूसरी तरफ मुंबई में एक बार फिर से तामपान में बढ़ोतरी होने लगी है साथ ही ठंड से भी थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?



मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 281 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 183 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 108 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी शीत लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 127 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी शीत लहर चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 112 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां