Sports complex Name after Tipu Sultan: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टीपू सुल्तान के नाम पर एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम रखे जाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल के नेता खूब विरोध कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर शिवसेना (Shivsena) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने टिप्पणी की है.


संजय राउत ने कहा 'बीजेपी को लगता है कि उन्हें ही इतिहास की जानकारी है. सब नया इतिहास लिखने बैठे हैं. ये इतिहासकार इतिहास बदलने आए हैं. टीपू सुल्तान के बारे में हम जानते हैं, बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं.'


क्या राष्ट्रपति का भी इस्तीफा मागेंगे?- संजय राउत
शिवसेना नेता ने कहा- राज्य सरकार निर्णय लेने में सक्षम है. नया इतिहास मत लिखो. आप दिल्ली में इतिहास बदलने की कोशिश जारी रख सकते हैं लेकिन आप सफल नहीं होंगे.


राज्यसभा सांसद ने कहा- 'राष्ट्रपति कोविंद ने कर्नाटक जाकर टीपू सुल्तान की प्रशंसा की कि वह एक ऐतिहासिक योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी थे. तो क्या आप राष्ट्रपति का इस्तीफा भी मांगेंगे? बीजेपी को इस पर अपना मत रखे.'


गणतंत्र दिवस पर हुआ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन
बता दें मुबंई के गार्जियन मंत्री असलम शेख ने बुधवार को इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. नाम को लेकर मचे विवाद पर उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी थी. मंत्री ने कहा था- 'पिछले 70 सालों में टीपू सुल्तान के नाम पर कोई विवाद नहीं था. आज बीजेपी ने देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडों को भेजा है और परियोजनाओं के नामकरण पर हंगामा करके देश का विकास नहीं होने दिया. हमें इस विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है.'


गार्जियन मंत्री ने टीपू सुल्तान की 'तारीफ' करते हुए दावा किया था 'आजादी से पहले टीपू सुल्तान इकलौते ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई.'   मंत्री  ने कहा था- कार्यक्रम परियोजनाओं के उदघाटन के लिए था. लोगों के विकास की बात करने की जगह भाजपा नाम पर क्यों ध्यान दे रही है?'


उद्घाटन करने के बाद असलम शेख ने कहा- 'नेता विपक्ष ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान का के नाम पर रखने पर आपत्ति जताई है. मेरा सवाल  क्या वह अपनी पार्टी के विधायक और पार्षद से भी इस्तीफा देने के लिए कहेंगे  जिन्होंने सबसे पहले यह प्रस्ताव दिया था.'