बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की ओर से उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने के बाद दोनों के बीच गठबंधन की भी अटकलें हैं. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (28 जुलाई) को दावा करते हुए कहा कि किसी का किसी से भी गठबंधन हो लेकिन महायुती का मेयर बनना तय है और इसे मुंबई की जनता ने ठान लिया है.

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''कौन किसके साथ गठबंधन करेगा, ये मायने नहीं रखता है. मुंबई की जनता ने महायुती का मेयर बनाने का मन में ठान लिया है.''

चुनाव से पहले विपक्षी दल दुष्प्रचार करते हैं- फडणवीस

इसके साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि विपक्षी दल चुनाव से पहले ही दुष्प्रचार अभियान चलाना और झूठे आख्यान गढ़ना शुरू कर देते हैं, क्योंकि वे विकास के मामले में सरकार से मुकाबला नहीं कर सकते. वर्धा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक की भी सराहना की और कहा, ‘‘99 प्रतिशत विरोधियों ने इस विधेयक को पढ़ा तक नहीं है.’’

हमने 2014 से हर शहर की सूरत बदल दी- देवेंद्र फडणवीस

उन्होंने आगे कहा, ''हमने 2014 से हर शहर की सूरत बदल दी है. हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे विरोधी विकास के मुद्दे पर हमसे मुकाबला नहीं कर सकते. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए, वे हर दिन गलत सूचना देने का अभियान चलाते हैं और झूठे आख्यान गढ़ते हैं.''

बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स आएंगे साथ?

गौरतलब है कि राज ठाकरे करीब 6 साल बाद रविवार (27 जुलाई) को मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी थी. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे का स्वागत किया था. सियासी गलियारों में चर्चा है कि आगामी बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स गठबंधन कर सकते हैं. करीब 20 साल बाद 5 जुलाई को संयुक्त रैली में राज और उद्धव ठाकरे किसी राजनीतिक मंच पर नजर आए थे.