महाराष्ट्र में स्कूल वैन को लेकर प्रदेश की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ स्कूल वैन परमिट फिर से शुरू होंगे. छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने स्कूल बसों के लिए अनुमति दे दी है और इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जाएगी.
मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, "कल से हम उन लोगों को अनुमतियां देंगे जो स्कूल बस परमिट के लिए आवेदन करेंगे. ये एक ऐसा मुद्दा था जिसने अनगिनत छात्रों को खतरे में डाला हुआ था."
'ठूंस-ठूंसकर भरे जाते थे बच्चे'
उन्होंने कहा, "सालों से, राज्यभर में छात्रों को असुरक्षित और अवैध तरीकों से स्कूल ले जाया जा रहा था, जिसमें उन्हें भीड़भाड़ वाले रिक्शों या गैर-अधिकृत वाहनों में ठूंस-ठूंसकर बिठाया जाता था, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती थी."
'पहला राष्ट्र बनेगा महाराष्ट्र'
प्रताप सरनाईक ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र इस पहल की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य है, जो छात्र सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ऐसी अधिसूचना जारी कर रहा है.
उन्होंने कहा, "हमने इन अवैध प्रथाओं का विकल्प उपलब्ध कराया है. हमारा राज्य पूरे देश में पहला है जिसने यह अधिसूचना जारी की है ताकि हम छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें."
'सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का नया अध्याय'
मंत्री ने कहा कि यह नीति एक अहम कदम है जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अब छोटे छात्रों की जान असुरक्षित परिवहन साधनों के कारण खतरे में न पड़े, और यह शिक्षा व सुरक्षा के प्रति महाराष्ट्र की प्रतिबद्धता का नया अध्याय साबित होगा.