Deeg Crime News Today: राजस्थान के डीग जिले में शनिवार (4 मई) को जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को गोली मारकर कर दी.


आरोपी चाचा और अन्य लोग भतीजे को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए है. इस घठना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिवार और आरोपी के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी.


जानकारी के अनुसार कुम्हेर थाना इलाके के गांव उसरानी के वीरी सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके चाचा सदन सिंह और उसके परिवार के बीच जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था.


राजीनामा को लेकर शुरू हुआ विवाद
पीड़िता के मुताबिक, दोनों परिवारों में आपस में राजीनामा भी हो गया था, लेकिन शनिवार की सुबह सदन सिंह का रिश्तेदार सुखबीर निवासी उसरानी गांव वीरी सिंह के घर आया. बातचीत में वीरी सिंह से कहा तुमने मेरे बगैर सदन सिंह से कैसे राजीनामा कर लिया. यह राजीनामा मेरे हिसाब से होगा.


वीरी सिंह ने सुखबीर सिंह को कहा कि हमारा आपस का झगड़ा था और हमने आपस में बैठकर राजीनामा कर लिया. इससे तुम्हें क्या दिक्कत है. इसके बाद सुखबीर सिंह नाराज हो गया और वीरी सिंह के परिवार से गाली गलौज करने लगा. घर से जाते हुए सुखबीर सिंह ने देख लेने की धमकी दी.


हथियारों के साथ आरोपियों ने किया हमला
उसके बाद दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दो गाड़ियां वीरी सिंह के घर के बाहर आकर रुकीं. जिसमें सुखबीर अपने तीन बेटे मोरध्वज, पिंटू, हरिओम, टिंकू सदन और उसके लड़के सोनवीर, लवकुश कपिल सहित 4 अन्य लोगों के साथ पहुंचा.


इस दौरान सुखबीर सिंह के साए आए लोगों के हाथों में लाठी, डंडा, कट्टा मौजूद था. घर में घुसते ही सुखबीर ने कहा कि देखते क्या हो मारो गोली? पीड़ित के मुताबिक, सुखबीर के कहने पर उसके बेटे हरिओम ने मेरे छोटे भाई वीरपाल पर फायर कर दिया.


गांव वालों को देख आरोपी फरार
यह गोली वीरपाल के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गया. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित परिवार के वीरी सिंह ने बताया कि मौके पर पिंटू, रिंकू सहित सभी लोग फायर करने लगे जब हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो सभी ने लाठी डंडों से हमारे परिवार पर हमला कर दिया.


गोलियों की आवाज सुन जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो वह सभी लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए. जिसके बाद वीरपाल को तुरंत कुम्हेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वीरपाल सिंह को डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.


'आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित'
कुम्हेर थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया है कि सूचना मिली थी उसरानी गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम  कराया जा रहा है