Maharashtra News: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम शामिल है. ये सभी पार्टी प्रत्याशियों के लिए महाराष्ट्र में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

कांग्रेस के प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ महिला नेताओं को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं कौन हैं वे नाम जिन्हें बनाया गया है स्टार प्रचारक...

स्टार कैम्पेनर की सूची में हैं ये नाम1. मल्लिकार्जुन खरगे2. सोनिया गांधी3 प्रिंयका गांधी4. राहुल गांधी5. केसी वेणुगोपाल6.रमेश चेन्निथाला7.नानाभाउ पटोले8. बालासाहेब थोराट9. विजय वडेट्टिवार10.सुशील कुमार शिंदे11. मुकुल वासनिक12. पृथ्वीराज चव्हाण13. अविनाश पांडे14. इमरान प्रतापगढ़ी15. मानिकराव ठाकरे16. वर्षाताई गायकवाड़17.चंद्रकांत हंडोरे18. सतेज पाटिल19. यशोमति ठाकुर20. शिवाजीराव मोघे21. आरिफ नसीम खान22. अमित देशमुख23. कुणाल पाटिल24.हुसैन दलवई25.रमेश भागवे26.विश्वजीत कदम27.कुमार केतकर28.बालचंद्र मुंगेकर29.अशोक जगताप30. राजेश शर्मा31.मुजफ्फर हुसैन32. अभिजीत वंजरी33.रामहरि रूपनवर34. अतुल लोंधे35. सचिन सावंत36.इब्राहिम शेख37. सुनील अहीर38. वजाहत मिर्जा39. अनंत गाडगिल40. सध्या ताई स्वालखे

महाराष्ट्र की 17 सीटों पर कांग्रेस की है लड़ाईमहाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठंबधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत उसे 17 सीटें दी गई हैं जबकि सबसे ज्यादा सीटें उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना-यूबीटी को मिली है. शिवसेना-यूबीटी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 10 सीटें शरद पवार की एनसीपी शरद चंद्र पवार को मिली है. मुंबई की कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व में नाराजगी देखी गई थी, वह शिवसेना-यूबीटी को सीट दिए जाने से नाराज थी. हालांकि अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है. मुंबई कांग्रेस का कहना था कि पार्टी को वो सीटें मिली हैं जिसपर जहां वे मजबूत स्थिति में नहीं है जबकि जीत की संभावना वाली सीटें नहीं दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- 

नासिक सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP नेता अनिल जाधव ने निर्दलीय भरा पर्चा, बताई ये वजह