Maharashtra Lok Sabha Election Phase 3: महाराष्ट्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलीगम ने कहा कि महाराष्ट्र में 11 सीटों पर 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मशीनरी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए 2.9 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 23,036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


सीईओ ने बताया कि मार्च में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 530.69 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स, शराब, महंगी वस्तुएं आदि जब्त की गई हैं. उन्होंने कहा कि इसमें 49.95 करोड़ रुपये की नकदी, 36.80 करोड़ रुपये की शराब, 220.65 करोड़ रुपये की ड्रग्स और 129.89 करोड़ रुपये की महंगी वस्तुएं शामिल हैं. 7 मई को जिन 11 सीटों पर मतदान होगा, उनमें रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले शामिल हैं.


प्रमुख उम्मीदवारों में बारामती से सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार, कोल्हापुर से कांग्रेस के शाही वंशज शाहू छत्रपति और सतारा से बीजेपी के उदयनराजे भोसले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं.


अधिकारी ने बताया कि कुल 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 13 मई को चौथे चरण में, कुल 2.28 करोड़ मतदाता नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरुर, अहमदनगर, शिरडी और बीड में 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जालना में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और बीड में बीजेपी की पंकजा मुंडे शामिल हैं.


शुक्रवार को पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था और एक दिन बाद जांच होगी. 20 मई को जिन 13 सीटों पर मतदान होगा, उनमें उत्तर महाराष्ट्र में धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण शामिल हैं. 2 मई तक कुल 2,173 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी के वकील उज्ज्वल निकम और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: मुंबई में कल रात तक समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें, बीएमसी ने जारी की एडवाइजरी