Coldplay Concert In Navi Mumbai: दुनियाभर में फैंस को दीवाना बनाने वाला बैंड कोल्डप्ले नवी मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहा है. वहीं नवी मुंबई में 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' के दौरान कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार (17 जनवरी) को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्सर्ट के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

दरअसल, अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के हिस्से के रूप में ब्रिटिश रॉक ग्रुप कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन शो करेगा. नवी मुंबई पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 45,000 फैंस के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

कहां कितने पुलिसकर्मी होंगे तैनात?इसमें कहा गया कि हर दिन 70 अधिकारी और 434 पुलिसकर्मी स्टेडियम के अंदर तैनात रहेंगे, जबकि स्टेडियम के बाहर 21 अधिकारी और 440 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. प्रेस रिलीज के मुताबिक इन दिनों में उरण, न्हावाशेवा, पुणे और ठाणे से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भारी वाहनों की आवाजादी पर रहेगी रोकठाणे शहर पुलिस ने भी इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं, जिससे उसके अधिकार क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग क्षेत्रों की भी व्यवस्था होगी.

वहीं ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट में 'खो गए हम कहां', 'लव यू जिंदगी', 'हीरिए', 'रांझा' और 'साहिबा' जैसे गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली गीतकार-गायिका जसलीन रॉयल गेस्ट के रूप में शामिल होंगी. साथ ही वह 25 जनवरी और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैंड के साथ परफॉर्म भी करेंगी.

जसलीन रॉयल ने एक बयान में कहा था, "मैं कोल्डप्ले के साथ मंच शेयर करने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. उनका संगीत मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहा है और मैं भारत में अपने अविश्वसनीय प्रशंसकों के लिए प्रदर्शन करने का इंतजार नहीं कर सकती."

ये भी पढ़ें

Saif Ali Khan Attacked: महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट बोले, 'सैफ अली खान के बहाने...'