Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि इसके पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य सिर्फ चोरी था और इसमें कोई दूसरा एंगल नहीं है. पुणे में शुक्रवार (17 जनवरी) को प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है जिसका हुलिया संदिग्ध से मिलता-जुलता है जो सीसीटीवी फुटेज में दिखा है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस एक और शख्स को ट्रैक कर रही है.
30 से ज्यादा टीमें मामले की कर रही जांच
बता दें कि गुरुवार को सैफ अली खान के घर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इसमें संदिग्ध हमलावर को कैद हुआ. वो सीढ़ियों के रास्ते बिल्डिंग से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो आरोपी सैफ अली खान की बिल्डिंग में कैसे दाखिल हुआ और कैसे बाहर निकला इसका कोई फुटेज अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस को जो फुटेज मिली है वो सीढ़ियों की है. इस फुटेज में संदिग्ध आते और जाते दिखा है. जब संदिग्ध सीढ़ियों से चढ़ता है तो वह नंगे पर दिखता है. लेकिन जब वो सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है जब उसके पैर में काले रंग का जूता दिख रहा है. लोकल पुलिस ने बीस टीमें बनाई है. क्राइम ब्रांच ने दस से ज्यादा टीमें बनाई हैं. यानी कुल 30 से ज्यादा टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने क्या कहा?
इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट ने अभिनेता पर चाकू से हमले के मामले में तुरंत रिस्पॉन्स किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर है. बावनकुले ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया और तुरंत प्रतिक्रिया दी.