Sanjay Shirsat On Saif Ali Khan: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान के बहाने मुस्लिम राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा है कि सैफ अली खान हों या कोई और हो, जिस किसी पर हमला होता है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उसे कोई भी सपोर्ट नहीं करेगा, इसकी निंदा ही करेगा. 

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, "आरोपियों को पकड़ना राज्य सरकार का कर्तव्य है और वो इसे लेकर काम कर रही है. जाति के नाम पर विपक्ष की ओर से सिर्फ राजनीति करना अब आम हो गया है. जात-जात में तनाव बढ़ाना और अपनी राजनीति करना उनका एजेंडा है, इसलिए उनकी बातों को हम कभी ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. 

संजय शिरसाट का विपक्ष पर हमला

उन्होंने आगे कहा, ''विपक्ष की बातों से हमें कोई लेना-देना नहीं है. वे हर चीज को जाति के चश्मे से देखते हैं और अपनी राजनीति के लिए समाज को बदनाम करते हैं. सरकार अपना काम पूरा करेगी. मुंबई पुलिस इसके पीछे लगी है, शायद एक आरोपी भी पकड़ा गया है.''

सैफ अली खान हमला मामले में आया नया वीडियो

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में शुक्रवार (17 जनवरी) को एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी इमारत में ऊपर की मंजिल पर जाते हुए दिखाया गया है, वो अपना चेहरा ढका हुआ है और एक बैग ले रखा है.

अभिनेता सैफ अली खान (54) को गुरुवार तड़के बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल के फ्लैट पर एक शख्स ने उन पर चाकू से कई बार हमला किया था. गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार में जख्मी अभिनेता की लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी की गई. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमलावर को अभिनेता के घर में घुसने से पहले देर रात 1.37 बजे सावधानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है. 

गुरुवार को सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में हमलावर लाल स्कार्फ पहने हुए और एक बैकपैक लेकर 'सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था. पहले फुटेज में उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. 

मुंबई पुलिस की 35 टीमें गठित

एक अधिकारी ने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हमलावर जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस की 35 टीमें गठित की गई हैं. इसमें 20 लोकल पुलिस की टीमें और 15 क्राइम ब्रांच की टीम है. 

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ? महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री की दो टूक