Sarang Punekar Committed Suicide: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) की पहली ट्रांसजेंडर छात्रा सारंग पुणेकर ने बुधवार (15 जनवरी) को राजस्थान में खुदकुशी कर ली. वो करीब 30 साल की थीं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार (16 जनवरी) को पुणे में किया गया. वह राजस्थान में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच रहकर उनके लिए काम कर रही थीं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सारंग पुणेकर अंबेडकरवादी आंदोलन की प्रबल समर्थक थीं और उन्होंने एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के खिलाफ भी आवाज उठाई थी.
एसपीपीयू में वीमेन स्टडीज डिपार्टमेंट की प्रमुख ने क्या कहा?
एसपीपीयू में वीमेन स्टडीज डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. अनाघा तांबे ने कहा, ''यूनिवर्सिटी की पहली ट्रांसजेंडर छात्रा के रूप में पुणेकर की उपस्थिति हमारे लिए शिक्षाविद के साथ-साथ प्रशासक के रूप में भी एक अद्वितीय अनुभव था.'' गुरुवार को पुणेकर के अंतिम संस्कार के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. अनाघा ने महसूस किया कि बड़े पैमाने पर समाज पुणेकर को उनके सपनों को साकार करने में मदद करने में विफल रहा.
उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे भी अंतिम संस्कार में हुईं शामिल
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे भी पुणेकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. उद्धव गुट की नेता ने कहा, ''पुणेकर ने बहुत कम समय में एक जोशीले वक्ता और लैंगिक अधिकारों और अन्य मुद्दों की वकालत करने वाली के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. एक छात्रा के रूप में पुणेकर ने जेंडर स्टडीज में नए दृष्टिकोण लाए. वह अपने समुदाय की भाषा और रीति-रिवाजों के बारे में मौलिकता पर काम करना चाहती थी. एक समाज के रूप में यह हमारी विफलता है कि हम उनके सपनों का समर्थन नहीं कर सके.''
एनजीओ 'सम्यक' के लिए भी किया काम
पुणेकर ने पुणे के एनजीओ 'सम्यक' के लिए उत्तरी महाराष्ट्र के रिजनल को-ऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया था, जो महिलाओं और सेक्सुअलिटी के लिए काम करता है. एनजीओ के कार्यकारी निदेशक आनंद पवार ने कहा कि उन्हें पहले एक प्रशिक्षु के रूप में सम्यक में भेजा गया था लेकिन बाद में उन्हें शामिल कर लिया गया था. उन्होंने परंपरा को तोड़ा और गर्भपात के अधिकार के लिए काम किया.
आनंद पवार ने कहा, ''अपने काम के दौरान, उन्हें सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों और गैर सरकारी संगठनों के साथ को-ऑर्डिनेट करना पड़ा. परियोजना 2020 में समाप्त हो गई और पुणेकर ने राजस्थान जाने का का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें:
सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ? महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री की दो टूक