सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (16 सितंबर) को महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. 31 जनवरी 2026 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए गए हैं. दूसरी ओर, राजनीतिक दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में महायुति एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी, जबकि महाविकास आघाड़ी का फैसला अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि, मुंबई महानगरपालिका अपने कब्जे में रहनी चाहिए, इस सोच के साथ ठाकरे बंधुओं की युति भी चर्चा में है.

Continues below advertisement

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार मुंबई महानगरपालिका पर महायुति का ही भगवा लहराएगा और महापौर भी महायुति का होगा. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना ठाकरे गुट को सीधा चुनौती दी है. खास बात यह रही कि इस मौके पर सीएम फडणवीस ने एक राजनीतिक प्रसंग याद करते हुए उद्धव ठाकरे को समर्पित एक गाना भी गाया.

आगामी चुनावों को देखते हुए मुंबई में बीजेपी का विजयी संकल्प मेळावा आयोजित किया गया. इस दौरान फडणवीस ने कहा – “मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साठम ने ब्रह्मोस मिसाइल जैसा हमला किया है, अब हमें कोई नहीं रोक सकता. पिछली महापालिका चुनावों में हम थोड़े से चूक गए थे, केवल दो नगरसेवक कम पड़े थे. हमें पता है कि कमी रह जाए तो क्या करना चाहिए.” उन्होंने संकेत दिया कि महापौर पद के लिए बीजेपी ने पहले ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के लिए गाया गानादेवेंद्र फडणवीस ने याद दिलाया कि पिछली बार उद्धव ठाकरे की इच्छा थी कि महापौर उनका हो. तब हमने जरा भी देर नहीं की, सबको बुलाया और कहा कि महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति अध्यक्ष सब आप ले लो, हम विपक्ष का काम नहीं करेंगे लेकिन अगर आप गलती करेंगे तो हम अंकुश रखेंगे.

उन्होंने आगे कहा, "...लेकिन 2019 का चुनाव आया और फिर मुझे गाना गाना पड़ा – “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का.” इस गाने के माध्यम से CM फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने 'उपकार' की कद्र नहीं की.

'तुम ब्रांड नहीं हो'– देवेंद्र फडणवीससीएम फडणवीस ने कहा– “हम लड़ने वाले हैं, रोने वाले नहीं. 2022 में हमने गनिमी कावा दिखाया और 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार लाई. चाहे कोई साथ आए या न आए, मुंबई में महायुति का झंडा जरूर लहराएगा और महापौर भी महायुति का ही होगा.” 

उन्होंने आगे कहा – “साधारण बेस्ट का चुनाव था, फिर पार्टी के नाम पर क्यों लड़े? तो कहते हैं – हमारा ब्रांड है. हमारे शशांक राव और प्रसाद लाड दरेकर ने दिखा दिया. अरे, शिवसेनाप्रमुख बाला साहेब ठाकरे ब्रांड हैं, तुम ब्रांड नहीं हो.” इस प्रकार सीएम फडणवीस ने एक बार फिर ठाकरे गुट पर जोरदार हमला बोला.