महाराष्ट्र के नागपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा रिहायशी इमारत की बालकनी से होकर गुजरता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मकान के निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Continues below advertisement

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने मंगलवार (16 सितंबर) को बताया कि यह बालकनी अतिक्रमण क्षेत्र में है और उन्होंने नागपुर नगर निगम (एनएमसी) से इसे हटाने का अनुरोध किया है. वहीं, घर के मालिक का दावा है कि फ्लाईओवर की बीम बालकनी से होकर गुजर रही है, लेकिन बिल्डिंग को नहीं छू रही है और इससे सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें नागपुर के अशोक चौराहे स्थित निर्माणाधीन इंदौरा-दिघोरी फ्लाईओवर का एक हिस्सा एक रिहायशी इमारत के बीच से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

बालकनी से गुजर रहा फ्लाईओवर

मकान मालिक ने कहा कि फ्लाईओवर की रोटरी बीम का एक हिस्सा बालकनी से होकर गुजर रहा है, लेकिन ये इमारत के संपर्क में नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बालकनी का यह हिस्सा किसी उपयोग में नहीं है.

मकान मालिक ने क्या कहा?

मकान मालिक ने कहा कि फ्लाईओवर की सड़क बालकनी से 14 से 15 फुट ऊपर है और उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इससे सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है.

'अतिक्रमित है बालकनी'

अधिकारी ने बताया कि मकान का एक हिस्सा अतिक्रमित क्षेत्र में आता है और बीम का एक हिस्सा बालकनी से होकर गुजर रहा है. उन्होंने बताया, "हमारा फ्लाईओवर बालकनी के बाहरी हिस्से में नहीं है. संबंधित बालकनी अतिक्रमित क्षेत्र में है और हमने उसे हटाने के लिए नगर निगम को पहले ही पत्र लिख दिया है." अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण जल्द ही हटा दिया जाएगा. 

नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबंधित इमारत पहले जमीन मालिक को पट्टे पर दी गई थी. उन्होंने बताया कि अधिकारी पट्टे की स्थिति की जांच करेंगे और उचित प्रक्रिया के अनुसार परिसर खाली कराने की कार्रवाई की उम्मीद है.