Maharashtra Lok Sabha Election 2024: अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की तारीफ की है. गोविंदा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की तरफ से किया गया काम ऐतिहासिक है. वहीं बीजेपी का नारा 'अबकी बार 400 पार' पर उन्होंने कहा कि, "मैं आंकड़ों में नहीं जाना चाहता, उन्होंने जो काम किया है वह ऐतिहासिक है."


शिवसेना में गोविंदा की एंट्री
कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह राजनीतिक वापसी की है. गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और बाद में बालासाहेब भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनकी पार्टी शिवसेना में शामिल हो गए.


गोविंदा का राजनीतिक कैरियर
बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा 2004 में कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी. उन्होंने मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाइक को हराकर जीत हासिल की थी. ​​हालांकि, गोविंदा ने 2009 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और बाद में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.


2012 में, गोविंदा ने कहा था कि राजनीति में शामिल होना एक "बड़ी गलती" थी और यह कभी भी उनके बस की बात नहीं थी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने 2009 के बाद अपने अभिनय करियर को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया.


उन्होंने कहा कि राजनीति में शामिल होना शायद उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. हालांकि गोविंदा के शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने से पहले ये अटकलें थीं कि वो मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से मैदान में उतार सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 2024 के लोकसभा चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के लिए उम्मीदवार रविंद्र वायकर को टिकट दे दिया.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अब हेल्थ को लेकर आया ताजा अपडेट