Mumbai Terror Attack: मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को विपक्षी कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुश्रीफ की एक किताब का हवाला हवाला देते हुए बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है.


कांग्रेस का बड़ा आरोप
वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि एसएम मुश्रीफ की किताब के अनुसार, "26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब ने आईपीएस अधिकारी और राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या नहीं की थी, बल्कि आरएसएस (RSS) से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने की थी." वडेट्टीवार ने आगे दावा किया कि निकम ने सरकारी वकील के तौर पर जानबूझकर इस जानकारी को "दबाया" था.






उज्जवल निकम का आया जवाब
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उज्ज्वल निकम ने कहा कि "26/11 को लेकर मेरे खिलाफ विपक्ष के नेता वडेट्टीवार का आरोप पूरी तरह से झूठा है. उन्हें लगता है कि मैंने कांग्रेस की छवि खराब की है. यह बिल्कुल झूठ है. लेकिन मैं राजनीतिक युद्ध में नहीं पड़ना चाहता."


उज्ज्वल निकम ने ANI से कहा, "...आप अपनी मर्जी से जो चाहें बोल सकते हैं. इस तरह के कितने और झूठ सामने आएंगे. फिर हम देखेंगे कि क्या करना है. हमारे पास भी इस तरह की कई विस्फोटक सामग्री है. हम उचित समय पर इसकी जांच करेंगे."


विजय वडेट्टीवार ने क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या के बारे में अपने कथित बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "ये मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा है. हेमंत करकरे को जिस गोली से मारा गया, उसके बारे में हर जानकारी मौजूद थी, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी."


ये भी पढ़ें: जय श्री राम के नारों के साथ सांसद नवनीत राणा बोलीं, '...वो पाकिस्तान जा सकता है'