BMC चुनाव 2026 के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी तेज चल रही है. इस बीच महायुति में भी सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है. बीती रात (सोमवार, 22 दिसंबर) वर्षा बंगले पर महायुति की करीब दो घंटे लंबी बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग बैठक कर आगामी नगरपालिका चुनावों की समीक्षा की, जिसमें खासतौर पर मुंबई महानगरपालिका को लेकर गहन चर्चा हुई.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुंबई महानगरपालिका की 150 सीटों पर पहले ही सहमति बन चुकी है, जबकि बाकी बचीं 77 सीटों को लेकर सोमवार, 22 दिसंबर की रात चर्चा की गई है. इस दौरान करीब 30 से 35 सीटों पर सहमति बन गई है, जबकि बाकी सीटों को लेकर जल्द ही एक और बैठक कर अंतिम फैसला लेने पर सहमति बनी है.
एक दो दिन में फाइनल हो जाएगी सीट शेयरिंग
बैठक में यह भी तय हुआ कि मंगलवार या बुधवार (23 या 24 दिसंबर) की दोपहर तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.
एमवीए में अब तक क्या हुआ?
महाराष्ट्र के विपक्षी महागठबंधन दल के समीकरण अब बदलते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के जाने और राज ठाकरे की एंट्री की संभावना के बीच अब सीट शेयरिंग पर भी नए तरीके से चर्चा चल रही है. मुंबई की 227 सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के पास अब तक 145 सीटें हैं. वहीं, राज ठाकरे की मनसे 65 से 70 सीटें अब तक पा सकती है. इसके अलावा, शरद पवार की एनसीपी एसपी को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं.
इसके अलावा, राज ठाकरे की मनसे ने यह भी तय किया है कि जब तक सीट शेयरिंग पर पूरी तरह से बात नहीं हो जाती, तब तक गठबंधन की घोषणा पर विराम लगाया जाए. एक बार दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर सहमति बन जाए, तभी ठाकरे बंधुओं को गठबंधन की घोषणा करनी चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि राज और उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन टल गया है.