Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र की नासिक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता अनिल जाधव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. इसको लेकर अब उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अनिल जाधव ने कहा कि नासिक लोकसभा सीट पर बीजेपी अपनी उम्मीदवारी जता रही थी, लेकिन महायुति गठबंधन के तहत शिवसेना ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. जबकि नासिक में 100 से ज्यादा नगर सेवक और बूथों तक हमारे कार्यकर्ताओं की टीम तैयार है. इसलिए नासिक लोकसभा सीट पर बीजेपी को ही चुनाव मैदान में उतरना चाहिए था. 


बीजेपी ही नासिक में जीत की हकदार है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बहुत इच्छा थी कि ये टिकट हमें ही मिलना चाहिए. बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर ही मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है.



शिवसेना ने हेमंत गोडसे को दिया है टिकट
बता दें कि महायुति गठबंधन के तहत सीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक लोकसभा सीट से हेमंत गोडसे को टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर हेमंत गोडसे ने जीत हासिल करते हुए 5,63,599 वोट हासिल किए थे. जबकि एनसीपी के समीर भुजबल को 2,71,395 वोट ही मिल पाए थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी माणिकराव कोकाटे ने 1,34,527 वोट हासिल किए थे. इस सीट पर 2019 में 57.77 प्रतिशत मतदान हुआ था.


वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना की तरफ से हेमंत गोडसे ने चुनाव जीता था. उन्होंने एनसीपी के दिग्गज नेता रहे छगन भुजबल को मात दी थी. हेमंत गोडसे को 4,94,735 और छगन भुजबल को 3,07,399 वोट हासिल हुए थे.


राजाभाऊ वाजे से होगा हेमंत गोडसे का मुकाबला
नासिक लोकसभा सीट पर इस बार शिवसेना एकनाथ शिंदे की तरफ से हेमंत गोडसे तो शिवसेना उद्धव गुट के ओर से राजाभाऊ वाजे चुनाव लड़ रहे है. यहां लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं 4 जून को मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी, पूर्व CM समेत इन नेताओं की साख दांव पर