Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय मंत्री व मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष लगातार आपको आउटसाइडर बता रहा है, तो उन्होंने जवाब में कहा, "ये एक मजाक है, मैं मुंबई में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को पहले जवाब देना चाहिए कि वो वायनाड या रायबरेली कहां से हैं?"


पीयूष गोयल ने कहा, "राहुल गांधी दर-दर भटक रहे हैं कि कोई सीट मिल जाए तो वो संसद पहुंच सकें. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम देश को एक साथ लाने की दिशा में काम कर रहे हैं."


‘PM मोदी ने 10 साल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया’
वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि उमड़-उमड़कर जो जन सैलाब आ रहा है ये पीएम मोदी के प्रति और उत्तर मुंबई की जनता का आर्शीवाद है. पीएम मोदी ने 10 साल देश की सेवा की, देश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया. देश का विश्वास जीता हरएक का कल्याण किया चाहे वो गरीब हो, नारी हो, युवा-युवती हो, किसान हो समाज के हर वर्ग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभ पहुंचाया.


उनको सशक्त बनाया आज देश को एक आत्मनिर्भर भारत जो अगले 25 वर्ष के अमृतकाल में एक सशक्त समृद्ध और एक विकसित देश के रूप में 2047 तक उभरेगा. उसको सुनिश्चित करने के लिए जो आधारशिला बनाई है उसका प्यार जनता के बीच देखने को मिल रहा है. 


AAP-कांग्रेस पर साधा था निशाना
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि पंजाब में जो पार्टियां एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणियां कर रहीं है. दिल्ली में वो एक दूसरे को गले लगा रही है. इसके साथ ही पीयूष गोयल ने दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.


यह भी पढ़ें: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भाई उद्धव पर बोला बड़ा हमला, पीएम मोदी का जिक्र कर कही ये बात