Jayant Patil as Maharashtra CM: जयंत पाटिल के भविष्य के सीएम पर सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि एनसीपी (NCP) में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है. राज्य भर में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री के नाम के कई पोस्टर लगे हैं. ऐसे में अब एक नए दावे ने सबका ध्यान खींचा है. ABP Majha के अनुसार, NCP सांसद अमोल कोल्हे ने इच्छा व्यक्त की है कि जयंत पाटिल जैसे संस्कारी नेता मुख्यमंत्री बनें. साथ ही अमोल कोल्हे ने जयंत पाटिल के बेटे प्रतीक पाटिल को लोकसभा भेजने की अपील की है.


क्या बोले अमोल कोल्हे?
अमोल कोल्हे ने कहा, महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री के रूप में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल जैसे शिक्षित और संस्कारी नेता की जरूरत है. एनसीपी सांसद ने कहा कि वह एक आदर्श मुख्यमंत्री साबित होंगे. इसके अलावा कोल्हे ने जयंत पाटिल के बेटे प्रतीक पाटिल को भी हमारे साथ लोकसभा भेजने की अपील की है. दो दिन पहले वे सांगली में भ्रमण के दौरान एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अमोल कोल्हे के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.


जयंत पाटिल के बारे में कही ये बात
अमोल कोल्हे ने कहा, "जब एक पिता प्रतिभाशाली होता है, जब एक पिता इतनी बड़ी उपलब्धियों से संपन्न होता है, वह व्यक्ति जिसने सबसे अधिक बार महाराष्ट्र राज्य के वित्त मंत्री का पद संभाला है और जो आज भी एक कार्यकर्ता है. मैं महाराष्ट्र के आदर्श मुख्यमंत्री के रूप में देखता हूं, उनके पिता की उपलब्धियां उनके सामने हैं. मैं आज प्रतीक पाटिल को एक ऐसे युवा नेता के रूप में देखना चाहता हूं, जो अपने पिता की मेहनत और उनके कंधों पर जिम्मेदारी से वाकिफ है." 


अजित पवार को लेकर चल रही अटकलें 
प्रदेश की राजनीति में इस वक्त भारी उठापटक चल रही है. साथ ही ऐसी भी अफवाहें हैं कि अजित पवार नाराज हैं और जल्द ही कोई दूसरा फैसला ले सकते हैं. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस बयान कि अब रोटी पलटने का समय आ गया है, ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है. अतीत में भी जब-जब पवार ने यह बयान दिया है कि उन्हें रोटी घुमानी चाहिए, यह देखा गया है कि राज्य की राजनीति पर उनका प्रभाव महसूस किया गया है.


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बने तो क्या करेंगे राज ठाकरे? मनसे प्रमुख ने दिया ये दिलचस्प जवाब