Raj Thackeray Interview: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को अगर एक दिन के लिए हाथ में सत्ता दे दी जाए तो वो क्या करेंगे इसका जवाब मिल गया है. एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में राज ठाकरे के साथ एक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. सांसद अमोल कोल्हे और अमृता फडणवीस ने राज ठाकरे का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में अमृता फडणवीस ने राज ठाकरे से इस बारे में पूछा.


उनसे सवाल किया गया कि, अगर आपको एक दिन राज्य में सत्ता मिल जाए तो आप क्या करेंगे? इस सवाल पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि एक दिन में क्या होता है? ऐसे दिन का कोई मतलब नहीं है. मुझे नहीं लगता कि छह महीने, एक दिन, पांच दिन में कुछ होता है. सत्ता में रहते हुए मेरे पास बहुत कुछ है जो किया जा सकता है.


पुलिस को 48 घंटे की फ्री हैंड दीजिए
हमारे देश में कानून हैं. हमारे पास कानून हैं, लेकिन सिर्फ अफसरों के पास आदेश नहीं हैं. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है. बस पुलिस को 48 घंटे का समय दीजिए. वे सब कुछ जानते हैं. बस पुलिस को 48 घंटे की फ्री हैंड दीजिए. राज ठाकरे ने कहा कि वे सब ठीक करेंगे.


जांच प्रणाली का गलत इस्तेमाल हो रहा है
अमोल कोल्हे ने सवाल पूछा, क्या विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ऐसा हो रहा है? इस पर राज ठाकरे ने कहा, कुछ जगहों पर जांच प्रणाली का गलत इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन कई जगह असली काम चल रहा है. बता दें, इस कार्यक्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके पसंदीदा नेता के बारे में भी पूछा गया था, राज ठाकरे से पूछा गया कि आपके पसंदीदा नेता कौन हैं... शरद पवार या पीएम मोदी? तब उन्होंने बाल ठाकरे का नाम लिया था. 


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: शरद पवार या पीएम मोदी? कौन हैं राज ठाकरे के पसंदीदा नेता, मनसे प्रमुख का जवाब हो रहा वायरल