Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम ने अब करवट बदल ली है. सुबह-शाम यहां गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में पारा पांच डिग्री के नीचे आ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर महीने में गुलाबी सर्दी का ही असर रहेगा, जबकि नवंबर महीने से सर्दी में इजाफा होने लगेगा. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, ग्वालियर (Gwalior), सीधी (Sidhi) और दमोह (Damoh) में जिले के पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. 


नवंबर महीने से तेज होगा  ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार,12 अक्टूबर को इन जिलों में पारा 36 से 38 डिग्री पर था, लेकिन हवा के बदले रुख की वजह से दिन के टेम्प्रेचर में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर-सीधी और दमोह जिले का पारा 31 से 33 डिग्री दर्ज किया गया है. रात के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर महीने में गुलाबी ठंड का ही असर रहेगा, जबकि नवंबर महीने से ठंड का असर तेज होने लगेगा. 


हवाओं ने बदला रुख
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हवाओं के रुख में भी बदलाव आया है. सोमवार तक हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिम था, जो अब बदलकर उत्तर-प्रश्चिमी हो गया है. हवाओं के बदले रुख की वजह से ही दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर में तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भोपाल 34.9, इंदौर 32.8, जबलपुर 31.5, सीधी 32.4, दमोह 33.8, खजुराहो 32, नौगांव 31.1, गुना 33.6 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें अक्टूबर महीने में देश के कई  मैदानीं प्रदेशों में हल्की- हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है.


MP Election 2023: चुनाव में 'गंगाजल' के सहारे कांग्रेस? कमलनाथ और मुकेश नायक की फोटो वाली कई बोतलें जब्त