Khargone Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस बीच खरगोन (Khargone) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो आरोपियों के कब्जे से 23 अवैध देशी पिस्टल जप्त की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक बाइक भी जब्त की है. वहीं मौके से दो आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा जब्त हथियारों और वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. 


आरोपी तस्कर निर्मल सिकलीगर और तनमन सिकलीगर अवैध हथियारों की खेप लेकर बड़वानी जा रहे थे. ये दोनों आरोपी बडवानी से अवैध हथियार सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं पुलिस इनके नेटवर्क और विधानसभा चुनाव के पहले ये हथियार कहां सप्लाई होने थे, इसको लेकर इन दोनों से पूछताछ कर रही है. दरअसल, गोगांवा थाने के सिगनुर गांव से अवैध हथियार की तस्करी की जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने के साथ इनके मोबाइल और बैक एकाउन्ट सहित नेटवर्क की जानकारी भी हासिल कर रही है.


अवैध हथियारों की बड़ी खेप चढ़ी पुलिस के हत्थे
चुनावों के बीच तस्करी से पहले गोगांवा पुलिस के हत्थे अवैध हथियारों की बड़ी खेप चढ़ना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गोगांवा पुलिस ने दो अलग- अलग कार्रवाईयों में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हालांकि अभी दो आरोपी फरार है. बुधवार रात कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गोगावां थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी की सूचना गोगांवा पुलिस को मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर टीम ने बड़ी दबिश दी. 


18 नग अवैध पिस्टल मिली
उन्होंने बताया कि दो सिकलीगर अपाचे मोटर साइकल से गढ़ी मेन रोड तरफ से ग्राम दसनावल पर पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें रोका. इसके बाद बाइक सवार निर्मलसिंह पकड़ा गया, जबकि दूसरा भाग निकला. एसपी के मुताबिक, निर्मल ने बताया कि भागने वाले युवक का नाम उपकार है. एसपी ने बताया कि निर्मल सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 18 नग अवैध पिस्टल मिले. इसी तरह 16 अक्टूबर को दसनावल फाटा के पास एक कार में सवार सिकलीगर तनमनसिंह को पांच देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. 


एसपी ने बताया कि यह पिस्टल वह बडवानी जिले के मंगल सिंह को बेचने जा रहा था. एसपी ने बताया अवैध हथियार मामले में कि गई कार्रवाई में उपकार सिंह और मंगल सिंह फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं पकड़ो गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इनके नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. 


MP Election 2023: इलेक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में अनुपस्थित रहना 9 कर्मचारियों को पड़ा महंगा, किए गए सस्पेंड