दिग्विजय सिंह के 'जिन्ना साहेब' पर BJP का हमला: चुनावी साल में सियासी दल एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अक्सर ही बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे रहे हैं. नया मामला छतरपुर के बिजावर का है जहां का उनका एक बयान न केवल चर्चा में है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ' इंडियन मुस्लिम लीग अलग है और जिन्ना साहेब की मुस्लिम लीग अलग है. जिन्ना साहेब मैं इसलिए कह रहा हूं कि वह राष्ट्रपति रहे हैं और जिनका सम्मान लालकृष्ण आडवानी ने भी किया था और उनको स्वर्गीय जसवंत सिंह ने एक सेक्यूलर लीडर बताया था.' Read More


विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हुआ चुनाव आयोग
इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार से तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ कलेक्टर और एसपी को हटाने को कहा है. आयोग ने सरकार से ऐसे अधिकारियों की जानकारी मांगी है, जो फील्ड पोस्टिंग में लगातार तीन साल से एक ही जगह जमे हुए हैं. आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है. Read More


महिला विधायक नहीं चाहतीं एमपी में स्पष्ट बहुमत की सरकार
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में 6 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आने के लिए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश की एक महिला विधायक राज्य में स्पष्ट बहुमत की सरकार नहीं चाहती हैं. प्रदेश में बहुमत की सरकार न आए, इसके लिए उन्होंने परमात्मा से भी प्रार्थना की है. Read More


भिंड से जारी हुए हजारों फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से हजारों की तादाद में फर्जी कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पत्र जारी करने का बड़ा मामला सामने आया है. चार हजार से अधिक प्रमाण पत्र बीते 15 दिनों में सेशन कर जारी किए गए हैं. प्रमाण पत्र हासिल करने वाली लोग मध्य प्रदेश से बाहरी राज्यों के हैं. इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे राज्यों के पासपोर्ट धारक शामिल हैं. Read More


CM शिवराज के राज में 'प्याज के आंसू' रो रहा है अन्नदाता!
मध्य प्रदेश प्याज के उत्पादन के मामले में बाकी राज्यों से कहीं आगे है. यहां का उत्पादित प्याज़ न केवल देश के बल्कि विदेशों के भी कई जगहों पर एक्सपोर्ट किया जाता है. प्याज की खेती को उन्नत बनाने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने यूं तो कई जतन किए लेकिन उनका फायदा प्याज उत्पादकों तक नही पहुंच पाया. गेहूं की तरह प्याज की फसल में अब समर्थन मूल्य की मांग चल निकली है. प्रदेश की बड़ी मंडियों में आने वाला प्याज महज़ 2 से 3 रुपये किलो तक ही बिक रहा है. Read More