MP Elections: चुनावी साल में सियासी दल एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अक्सर ही बीजेपी (BJP) को हमलावर होने का मौका दे रहे हैं. नया मामला छतरपुर (Chhatarpur) के बिजावर का है जहां का उनका एक बयान न केवल चर्चा में है बल्कि इसको लेकर बीजेपी उनपर ट्विटर के जरिए वार कर रही है. दरअसल, यहां मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को 'जिन्ना साहब' संबोधित किया था.


दरअसल पूर्व मुख्यमत्री दिग्विजय सिंह इस समय कांग्रेस के झंडे को बुलंद करने और वोटर्स को साधने के लिए समूचे मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.  इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को छतरपुर के बिजावर दौरे पर थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की.


दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्या कह दिया?
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ' इंडियन मुस्लिम लीग अलग है और जिन्ना साहेब की मुस्लिम लीग अलग है. जिन्ना साहेब मैं इसलिए कह रहा हूं कि वह राष्ट्रपति रहे हैं और जिनका सम्मान लालकृष्ण आडवानी ने भी किया था और उनको स्वर्गीय जसवंत सिंह ने एक सेक्यूलर लीडर बताया था.' इसी बयान पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को घेरा है.



बीजेपी के प्रवक्ता गोविंद मालू ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू (Govind Malu) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है. मालू ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए हमला बोला. मालू ने लिखा, 'ओसामा जी के बाद,जाकिर शांति दूत अब जिन्ना साहेब. वाह! धिक्कार राजा ! वायनाड की मुस्लिम लीग हो या जिन्ना की; कांग्रेस उसकी स्लीपर सेल ही तो है. अल्लामा इक़बाल की आरती उतारने, टीपू को महान सुल्तान, जिन्ना को आदर देने वाले,भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले कौन है! कांग्रेसी.' बीजेपी की इस प्रतिक्रिया पर हालांकि दिग्विजय सिंह या फिर कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.


ये भी पढ़ें- Indore News: इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, देखा एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट