कांग्रेस के चुनाव अभियान का श्रीगणेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से करीब पांच महीने पहले कांग्रेस (Congress) ने जबलपुर से अपने विजय संकल्प अभियान का श्रीगणेश कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. साथ ही कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में जीत की प्रार्थना की. यहां आचार्य ओंकार दुबे के नेतृत्व में 101 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती सम्पन्न कराई.इस दौरान बजरंगबली बना शख्स आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं, इससे यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस बीजेपी (BJP) से उसी की पिच पर लड़ने को तैयार दिख रही है. Read More


किसान कल्याणा महाकुंभ में आएंगे राजनाथ सिंह
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में किसानों को साधने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 13 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह राजगढ़ के मोहनपुरा डैम स्थल पर आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है. Read More


कांग्रेस के साफ्ट हिंदुत्व पर हमल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटों के सहारे दम भरने वाली कांग्रेस में अब मुस्लिम 'फीलगुड' नहीं कर रहा है. इस बात का खुलासा खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मुसलमानों का सफाया ही कर दिया है. उनका कहना है, 'मैं 1972 से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) का सदस्य था, आज मुझे भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. मुझे इस बात का अफसोस नहीं है.'Read More


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर आरोप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के जरिए 3000 रुपये प्रतिमाह तक मिलने का एलान किया, इसके बाद से ही कांग्रेसी बौखला गए हैं. वीडी शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने देवास जिले के सतवास में बीजेपी के दो नेताओं की हत्या कर दी गई. ऐसी गुंडागर्दी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राज में सरेआम होती थी.Read More


आदिवासी की कुटिया में पहुंचे दिग्विजय सिंह
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में गरीब की कुटिया के भी भाग्य खुल रहे हैं. चुनावी साल में गरीबों के मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री-पूर्व मुख्यमंत्री सहित राज घरानों के राजा महाराजा दस्तक दे रहे हैं. इतना ही नहीं, जनप्रतिनिधि गरीब की कुटिया में पहुंचकर उनके हाल-चाल जान रहे हैं. साथ ही उनके साथ पारम्परिक भोजन कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है. बीते दिन जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गलियों-गलियों में जाकर 'लाडली बहनों' के घर पहुंच रहे थे और उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित कर रहे थे. वहीं, शनिवार को राद्यौगढ़ राजघराने के राजा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायसेन जिले में एक आदिवासी के घर पहुंचे थे. Read More


ये भी पढ़ें


Watch: दिग्विजय सिंह की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री! पूर्व सीएम बोले- 'मुझसे भी आगे निकल गया पोता...'