Priyanka Gandhi in Jabalpur: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब पांच महीने पहले कांग्रेस ने जबलपुर से अपने विजय संकल्प अभियान का श्रीगणेश कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. साथ ही कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में जीत की प्रार्थना की. यहां आचार्य ओंकार दुबे के नेतृत्व में 101 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती सम्पन्न कराई. 


इस दौरान बजरंगबली बना शख्स आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं, इससे यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस बीजेपी से उसी की पिच पर लड़ने को तैयार दिख रही है. 


प्रियंका गांधी का जबलपुर में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के शेड्यूल के अनुसार, नर्मदा पूजन के बाद प्रियंका गांधी गौरीघाट से शहीद स्मारक मैदान के लिए प्रस्थान करेंगी. शहीद स्मारक मैदान में प्रियंका गांधी की जनसभा होगी. करीब 1.30 घंटे कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद प्रियंका गांधी डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस के ये पांच वादे
यहां बता दें कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का वादा किया है जिसके तहत महिलाओं को 15 सो रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी कांग्रेस ने ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वचन भी मतदाताओं को दिया है.100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट तक का बिल हाफ, यह भी कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है.किसान कर्ज माफी और कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का भी कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है.


 


रानी वीरांगना रानीदुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण
प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए गोंड रानी वीरांगना रानीदुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. भंवरताल पार्क में लगी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: OPS से लेकर गैस सिलेंडर तक, एमपी में आज प्रियंका गांधी कर सकती हैं इन पांच गारंटियों का एलान