MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटों के सहारे दम भरने वाली कांग्रेस में अब मुस्लिम 'फीलगुड' नहीं कर रहा है. इस बात का खुलासा खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मुसलमानों का सफाया ही कर दिया है. उनका कहना है, 'मैं 1972 से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) का सदस्य था, आज मुझे भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. मुझे इस बात का अफसोस नहीं है.'


बता दें, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शामिल हुए. पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुस्लिम वर्ग कांग्रेस में इग्नोर फील कर रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में महज दो सीटों पर ही कांग्रेस के मुस्लिम वर्ग के विधायक हैं.


'हम ताकत से अपना हक छीनेंगे'
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि 230 विधानसभा सीटों पर महज दो ही मुस्लिम विधायक हैं. ऐसा कौन सा तीर मार लिया? हम मुस्लिमों पर अहसान कर दिया? कुरैशी ने कहा कि हम ताकत से आपसे अपना हक छीनेंगे, हमारी बाजुओं में ताकत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर 'सॉफ्ट हिन्दुत्व' छा गया है. कुरैशी ने कहा कि जिन-जिन फोरम से टिकट मिलता है, वह हम लड़ेंगे. भोपाल, रायसेन, सीहोर में हमारे नेता हुआ करते थे. यहां हमारा सफाया कर दिया गया. कुरैशी ने कहा कि भीख नहीं मागूंगा, चाहे वह कमलनाथ हों या दिग्विजय सिंह, मैं जमीन पर लड़ाई लडूंगा.'


असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी का दलाल
वहीं, अजीज कुरैशी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीज कुरैशी ने हैदराबाद के नेता ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का दलाल बताया. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस को हराना हो, वहां आवैसी अपना उम्मीदवार खड़ा कर देते हैं. ऐसे कई उदाहरण देखे जा सकते हैं. ओवैसे बीजेपी के दलाल हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर संगीन आरोप, कहा- 'लाडली बहना योजना में 3000 की घोषणा के बाद दो नेताओं की हत्या'