Rajnath Singh MP Visit: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में किसानों को साधने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार 13 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह राजगढ़ के मोहनपुरा डैम स्थल पर आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है. 


सवा लाख किसान होंगे शामिल
बताया जा रहा है किसान महाकुंभ में योजना से लाभांवित होने वाले आसपास के नौ जिले के करीब सवा लाख किसान भी इस आयोजन में शामिल होंगे. किसानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए दस हजार वाहनों की व्यवस्था की गई है. जबकि सवा लाख किसानों को कार्यक्रम स्थल पर बिठाने के लिए विशेष विशाल मेटेलिक जर्मन वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है. 


1100 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
आयोजन में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे 1175 पुलिस अफसरों व पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. इनमें साढ़े सात सौ पुलिसकर्मी अन्य जिलों से बुलाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर दो दिन पहले ही पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं व सुरक्षा व्यवस्थाओं की रिहर्सल कर रहे हैं. पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी 180 पुलिसकर्मी संभालेंगे, जबकि मार्ग की व्यवस्था पर 100 यातायात पुलिसकर्मी रहेंगे.


हेलीपेड से होगा रोड शो
बता दें कार्यक्रम से पहले रोड शो आयोजित किया गया है. हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रीगण कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. 


डायवर्ट रहेंगे यह मार्ग
- ब्यावरा की ओर से जयपुर, राजस्थान जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा से पचोर, खुजनेर, जीरापुर मार्ग से होते हुए राजस्थान जाएंगे.
- राजस्थान की ओर से ब्यावरा जाने वाले भारी वाहन जीरापुर, खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएंगे.
- राजस्थान से भोजपुर मार्ग से आने वाले भारी वाहन राजगढ़ में खिलचीपुर नाके से खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएंगे.
- सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहन खिलचीपुर से राजगढ़ होते हुए ब्यावरा जाने और ब्यावरा से राजगढ़ होते हुए खिलचीपुर जाने के लिए पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: पूर्व राज्यपाल का कांग्रेस पर आरोप, कहा- 'सॉफ्ट हिन्दुत्व' के चक्कर में मुसलमानों को किया जा रहा इग्नोर