Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले में नवगत कलेक्टर आए और आते ही एक्शन में दिखाई देने लगे. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत जिले में चल रहे कार्यों की कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक भी ली. समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में काफी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं होने पर दो एजेंसियों मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल और मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल का कार्यादेश निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.


कलेक्टर प्रवीण सिंह की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा दोनों एजेन्सियों के आदेश निरस्त कर दिए गए. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों के घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की परियोजना जल जीवन मिशन बहुत की महत्वाकांक्षी योजना है. इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Indore Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ट्रिपल तलाक, पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज


सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी 34 ठेकेदारों के कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की. उन्होंने जिले में नलजल योजना की धीमी गति पर सभी एजेंसियों को तत्काल कार्य में गति लाते हुए 1 जनवरी 2023 तक नल जल प्रदाय योजना के सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए. साथ ही 199 नलजल प्रदाय योजनाओं के 11 ठेकेदारों को 15 अप्रैल 2023 तक सभी योजनाओं को पूरा करते हुए जल प्रदाय शुरू कराने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान ठेकेदारों ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए.


बैठक में मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल को आवंटित ग्राम बमूलिया भाटी बेदाखेडी खण्डवा और मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल को आवंटित ग्राम अहमदपुर की नलजल प्रदाय योजना के कार्यादेश निरस्त किए गए. बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार संबंधित अधिकारी तथा समस्त ठेकेदार उपस्थित थे.