Bhediya Movie Promotion: मुंबई के फिल्मी सितारे अब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर को अपनी पहली पसंद मानने लगे हैं. यही वजह है कि फिल्म के रिलीज से पहले कई सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आते रहते है. बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म भेड़िए के प्रमोशन के लिए फिल्म स्टार कास्ट वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) इंदौर पहुंचे.


सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना चुके स्टार वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ती सेनन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए इंदौर के मिराज सिनेमा पहुंचे, जहां दोनों स्टार मीडिया से रूबरू हुए. वहीं वरुण धवण ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में मीडिया के सामने अपनी बातें साझा की. 


2D और 3D स्क्रीन में होगी रिलीज


बता दें कि 25 नवंबर को यह फिल्म 2D और 3D स्क्रीन में हिंदी, तेलगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अरुणाचल प्रदेश के जंगलों पर आधारित फिल्म भेड़िया, भास्कर (वरुण धवन) की कहानी है. जिसे एक रात में एक भेड़िया काट लेता है जिसके बाद उनके अंदर बदलाव होने लगते हैं. धीरे-धीरे वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बनने लग जाता है. क्रिएचर कॉमेडी शैली की यह वरुण की पहली फिल्म है.


जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स  के प्रोडक्शन में बनी इस क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार था. जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है. वहीं फिल्म स्त्री और बाला की सफलता के बाद यह जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स के साथ अमर कौशिक की तीसरी डायरेक्टोरियल वेंचर है. इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बैनर्जी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी गाने ठुमकेश्वरी में कैमियो करती नजर आईं. बहरहाल अब देखना यह होगा वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 


Bharat Jodo Yatra: उज्जैन में राहुल गांधी को दाल बाटी चूरमा खिलाने की तैयारी, मेन्यू में होंगी और भी डिशेज