PM Modi in Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ में रविवार (11 फरवरी) को जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्य के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस दौरान महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया और कि हमने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. लखपति दीदी योजना का फायदा महिलाओं को हो रहा है. 


जनजातीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''आप सभी को देखकर खुशी हो रही है. झाबुआ एमपी और गुजरात से जुड़ा है. यहां की परंपरा से जुड़ने का मौका मिला.'' पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए कहा, ''आदर्श ग्राम योजना की राशि जारी हुई है. एमपी में कई रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है. डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. विकास का श्रेय एमपी की जनता को भी जाता है. मैं जनता का आभार मनाने आया हूं, लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया हूं.


क्या है लखपति दीदी योजना?
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लखपति दीदी योजना का दायरा दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया जाएगा. यह एक कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम है. इसके तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कार्य़ करने के योग्य बनाया जाता है.


2024 में होगी कांग्रेस की छुट्टी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान '2024 में 400 पार' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 370 सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा, ''2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छुट्टी हुई. 2024 में कांग्रेस का सफाया होना तय है. कांग्रेस ने गरीब को नफरत की नजर से देखा, कांग्रेस के लिए जनजाति मतलब वोट है. जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है. राहुल गांधी बुजुर्गों की इज्जत नहीं करते हैं.  कांग्रेस ने सिर्फ 100 एकलव्य स्कूल खोले थे, बीजेपी सरकार ने चार गुना स्कूल खोले, आदिवासी के लिए अलग मंत्रालय बनाया.'' 


कांग्रेस अपने पाप के दलदल में फंसी- पीएम मोदी
कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सुना है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ मची है, कांग्रेस अपने पाप के दलदल में फंस गई है. उन्हें तो अपने महलों की चिंता थी. लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है. एमपी में लोग कांगेस का पाप भूले नहीं हैं. जाति और धर्म के नाम पर कांग्रेस फूट करवाने में जुटी है.


ये भी पढ़ेंMP: सिंगरौली का वायरल शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, जांच टीम से कहा- 'मैं रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं'