Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में शराब के नशे में धुत्त सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने संज्ञान लिया है. शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक स्कूल फसिहवां टोला संकुल केंद्र गन्नई में पदस्थ शराबी हेडमास्टर शिक्षक रामसुंदर पनिका को सस्पेंड कर दिया है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल जिले के सरई तहसील के फसिहवां टोला गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे थे. वहीं 3 फरवरी को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे. हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में 'सिंगरौली' और 'कलेक्टर' लिखने को कहा, तो शराबी हेडमास्टर ने ऐसा लिखा कि अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.


हेडमास्टर ने हिंदी में सिंगरौली को सिगंरौली और कलेक्टर को कल्लर लिख दिया. उन्हें अपने शहर का नाम और कलेक्टर हिंदी में लिखना नहीं आया. इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी.


'मैं रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं' 
जब शिक्षा विभाग की टीम स्कूल में जांच करने पहुंची, तो शराबी हेडमास्टर स्कूल में अनुपस्थित मिले. फोन करके उन्हें जांच टीम ने स्कूल बुलाया और पूछा कि मास्टर साहब आप स्कूल में शराब पीकर आते हैं क्या? तो हेडमास्टर का जबाब भी गजब का था. हेडमास्टर ने कहा मैं तो रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं. वहीं ग्रामीणों ने भी यह बात जांच टीम को बताई, जांच रिपोर्ट के आधार पर अब जिला अधिकारी एसबी सिंह ने शराबी हेडमास्टर की स्कूल से सस्पेंड कर दिया है.


(सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों पर GST टीम का छापा, दुकान और शोरूम बंद करके भागे व्यापार