Petrol-Diesel Price in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में शनिवार यानी आज 13 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली कमी आई है. इंदौर शहर में पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे की कमी आई है और वहीं डीजल के दाम में भी 3 पैसे की कमी देखी जा रही है. यानी आज इंदौर में पेट्रोल का रेट 107 रुपये 26 पैसे हैं वहीं डीजल का दाम 90.92 रुपये है.


मध्य प्रदेश के शहरों में आज ये है पेट्रोल-डीजल का दाम


सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक आज भोपाल में पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. वहीं जबलपुर में आज पेट्रोल के दाम 107.25 और डीजल की कीमत 90.90 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में आज पेट्रोल का दाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर पर बनीं हुई है. होशंगाबाद में आज पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और 90.87 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. सीहोर में आज पेट्रोल 107.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.01प्रति लीटर पर लोग खरीद रहे हैं.


मध्य प्रदेश सरकार ने वैट में कटौती कर जनता को दी राहत


बता दें कि केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद 23 राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती कर महंगाई से बेहाल जनता को थोड़ी राहत दी. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया था.


Chhattisgarh New DGP: अशोक जुनेजा ने संभाला नए डीजीपी का पदभार, गांजा तस्करी रोकने के लिए ओडिशा के डीजीपी से फोन पर बात की


Sihore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर दौरे पर किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण, कहा- विकास का नया महायज्ञ फिर से हुआ प्रारंभ