इंदौर: मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आजादी को लेकर दिए ताजा विवादित बयान पर बवाल मच गया है. यहां कंगना के विरोध में न सिर्फ यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने भैंस के आगे बीन बजाई बल्कि कांग्रेस की राजीव विकास केंद्र ईकाई द्वारा राजद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन भी किया गया है. वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने कंगना का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर फांसी देने की मांग करने के साथ पद्मश्री सहित अन्य नेशनल अवार्ड वापस लेने की मांग की है.


 सड़क पर कंगना रनौत का पुतला फूंका गया


बता दें कि एम.जी.रोड़ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रादेशिक संगठन ने सबसे पहले सड़क पर कंगना के पुतले को फूंक दिया और उसके बाद कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपकर कंगना के बयान के विरोध में पद्मश्री सहित अन्य राष्ट्रीय अवार्ड वापस लेने की मांग की और कंगना की बदजुबानी का विरोध करते हुए फांसी देने की मांग की.




यूथ कांग्रेस ने कंगना और बीजेपी के विरोध में भैंस के आगे बजाई बीन            


वहीं शहर के रीगल तिराहे पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और कंगना का विरोध करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई. यूथ कांग्रेस की माने तो कंगना को किस आधार पर पद्मश्री दिया इसका जवाब बीजेपी नही दे रही है. इसी वजह से भैंस के आगे बीन बजाई गई. वही दूसरी और भैंस को कंगना का प्रतीक बताते हुए यूथ कांग्रेस ने कहा कि वो जवाब दे कि 2014 के पहले क्या वो आजाद नही थी.




कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग


बता दें कि हंगामेदार मसले को लेकर देर शाम राजीव विकास केंद्र ने कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर पंढरीनाथ पुलिस को आवेदन दिया.वही पुलिस ने आवेदन पर जांच के बाद शिकायत दर्ज करने की बात कही है.कुल मिलाकर इंदौर में पद्मश्री कंगना रनौत के खिलाफ विरोध के स्वर उग्र हो चुके है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विरोध इसी तरह से जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें


UP Rojgar Mela 2021: रोजगार चाहिए? तो आपके पास आज और कल का मौका है, पहुंचे नोएडा- ग्रेटर नोएडा रोजगार मेले में


Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुशील मोदी, लालू यादव से पूछा- क्या वे कांग्रेस नेता की बातों से हैं सहमत