Murder in Family Dispute: इंदौर में पारिवारिक कलह का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे बड़े साढू भाई ने छोटे साढू की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पारिवारिक विवाद कैसे पनपा और क्यों मामला हत्या तक जा पहुंचा और हत्यारा कहां है इस पूरे मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है. दो सगी बहनों के पतियों के बीच विवाद की दास्तां इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां थाने से कुछ ही दूरी पर पनपे विवाद में बड़ी बहन के पति ने छोटी बहन के पति पर दराती से हमला बोल दिया और उसकी जान ले ली. इस वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल पहुंचाकर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है.


हत्या कर आरोपी फरार 


पारिवारिक विवाद के चलते बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दीपक पंडित और हेमंत मौर्य रिश्ते में तो साढू भाई थे लेकिन उनके बीच विवाद क्या था इस बात का तो पता नही चल पाया लेकिन शुक्रवार दोपहर को अचानक तैश में आकर दीपक पंडित ने हेमंत मौर्य नामक अपने रिश्तेदार पर दराती से खूनी वार किया और भाग खड़ा हुआ. अचानक हुए हमले के बाद हेमंत को संभलने का मौका नहीं मिला और वो घटना स्थल पर ही मूर्छित हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक खून से लथपथ मृतक हेमंत मौर्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने एम.वाय. अस्पताल भिजवा दिया है.  बेरहमी से गर्दन पर हुए वार के बाद अवाक रह गए हेमंत मौर्य और दीपक पंडित के बीच पारिवारिक रंजिश को हत्या के पीछे की बड़ी वजह माना जा रहा है.


आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस 


वहीं सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि कल्याण मिल परिसर निवासी हेमंत मौर्य नामक शख्स पर दीपक पंडित नामक आरोपी ने दराती से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट चुकी है ताकि हत्या की वजह का पता चलने के साथ ही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जा सकें.


यह भी पढ़ें:


इंदौर: एक्ट्रेस Kangana Ranaut का जबरदस्त विरोध, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन, फांसी देने की हो रही मांग


Ujjain News: उज्जैन की जेल में सनसनीखेज मामला, कैदी से अधिकारी कराते थे ऐसा काम कि जानकर उड़ जाएंगे होश!