Indore News: इंदौर देशभर में लगातार स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है. 5 बार से इंदौर अपनी साफ सफाई को लेकर देशभर में नंबर वन आ रहा है. वहीं अब इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी और प्रतिबंध को लेकर एक नया जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस जागरूकता अभियान के तहत मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान की शुरुआत की गई है.
सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी के लिएसिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के लिए और प्रतिबंध लगाने के लिए शुरू किया गया अभियान अपने आप में बहुत खास है. इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के सांसद और अधिकारी भी अब टेलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अभियान की शुरुआत के पहले दिन सांसद शंकर लालवानी और इंदौर शहर के कलेक्टर मनीष सिंह टेलर की भूमिका में नजर आए. एक ओर जहां सांसद शंकर लालवानी ने झोलों की सिलाई के लिए कपड़ों की कटिंग की तो वहीं कलेक्टर मनीष सिंह इन कटे हुए कपड़ों से मशीन पर झोलों की सिलाई करते नजर आए.
अधिकारी-सांसदों ने की झोलों की सिलाईमैं हूं झोलाधारी अभियान की शुरुआत सोमवार को पलासिया क्षेत्र से शुरू की गई. यहां सांसद शंकर लालवानी, कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. अभियान की शुरुआत में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, कमिश्नर पवन शर्मा द्वारा झोलों की सिलाई भी की गई. 6 दिनों में करीब एक लाख झोलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
झोलों को बांटा जाएगावहीं इन झोलों के उपयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हमें कम से कम करना चाहिए. यह प्लास्टिक लंबे समय तक नष्ट नहीं होती है जो कि पर्यावरण के लिए हानिकारक है. मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान के तहत आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैयार किए जा रहे झोलों को वितरित किया जाएगा और लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की अपील की जाएगी. अभियान की शुरुआत में शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ का अधिकारी भी नजर आए जिन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों को इसका उपयोग करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: