MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मध्य प्रदेश में अगले 7-8 दिन बारिश के आसार हैं. आज 42 जिलों में बारिश और 4 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा.


छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी प्रभावित होंगे. वहीं, 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सागर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और सिंगरौली में ओले गिरे, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश भी हुई.


मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 10 अप्रैल से पूरे मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इससे पहले मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है.


एक हफ्ते तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट


दरअसल, पूरे प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि की वजह दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होना है. इन दोनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 10 अप्रैल और फिर 13 अप्रैल को दो मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है. इससे प्रदेश 10 अप्रैल से पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी. इस दौरान मौसम विभाग ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की उम्मीद जताई है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा निशाना