Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक रहे बीएल सोनी मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी ज्वाइंनिंग कमेटी के संयोजक अरुण चतुर्वेदी व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बीएल सोनी को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.


चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 के विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. पार्टी के बयान के अनुसार सोनी ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा.






सोनी ने आरोप लगाया कि गहलोत ने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ के चलते राज्य के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात किया. उन्होंने कहा,' गहलोत सरकार में जिन जिम्मेदारों पर भर्ती परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी थी, उनका आचरण तक संदिग्ध रहा.' सोनी भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.


दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में


राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. इसके साथ ही राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 114 उम्मीदवार पहले चरण में और 152 उम्मीदवार दूसरे चरण में चुनाव मैदान में हैं.


चर्चा में है बांसवाड़ा सीट


रोचक यह है कि बांसवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद डामोर ने पार्टी द्वारा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने की घोषणा के बावजूद नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. इसके अलावा बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कपूर सिंह ने भी नामांकन वापस नहीं लिया.


राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार शाम 'एक्स' पर पोस्ट किया था,‘‘कांग्रेस आगामी चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र और बागीदौरा विधानसभा के उपचुनाव में करेगी. भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है.’’


नामांकन वापसी के सोमवार को आखिरी दिन कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों अरविंद डामोर (लोकसभा) और कपूर सिंह (विधानसभा उपचुनाव) ने नामांकन वापस नहीं लिया. पार्टी नेताओं का उनसे संपर्क नहीं हो सका. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में कहा कि नामांकन वापस नहीं लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा निशाना