MP Weather Update: अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कियाा है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है. बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में सूरज आग उगल रहा है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक अभी चार दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. लोगों को लू से बचने की सलाह दी गयी है. एक दिन पहले 27 जिलों में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान थे. रविवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा हुआ था.


मौसम विभाग ने चार दिनों तक लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम में आये बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है. नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान पर द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी द्रोणिका के रूप में पाकिस्तान पर सक्रिय है. राजस्थान एवं मराठवाराड़ा पर हवा के ऊपर भाग में चक्रवात मौजूद हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया. आज खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में बादल छाए रहे.


अगले चार दिनों तक हीट वेव का अलर्ट


मौसम विभाग का कहना है कि 7 और 8 मई को लू से सावधान रहने की जरूरत है. दो दिनों के दौरान उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव चलेगी. जबकि छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा और हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का आंकलन है कि 9 मई को इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. 


अक्षय कांति बम के पार्टी छोड़ने के बाद इंदौर में कांग्रेस की नई रणनीति, BJP की बढ़ेगी मुश्किल?