Khargone Tyre Factory Accident: खरगोन औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित श्री गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में बॉयलर की भाप निकलने से तीन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए. जिससे श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायल श्रमिक में मिठुराम पिता कैलाश उम्र 30 साल निवासी खार जिला खरगोन व अजय पिता मोतीराम उम्र 22 साल निवासी खार व सुमेर पिता मालसिंह उम्र 45 साल निवासी निमरानी जो रोज की तरह श्री गणपति फैक्ट्री में कार्य करने के लिए हुए हुए थे.


इसी दौरान दोपहर में एक बजे के करीब बॉयलर मशीन से काम करने के दौरान भाप निकलने की वजह से तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें आनन फानन में, धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर किया गया.


घायलों को लाया गया अस्पताल
एक और जहां देखा जाए तो खरगोन जिले की निमरानी क्षेत्र में जब भी कोई हादसा होता है तो घायलों को कसरावद या जिला खरगोन न ले जाते हुए धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता है. वही इतने गंभीर घायलों को दोपहर 2:00 बजे धामनोद के अस्पताल लाया गया.


देखे जाते हैं लापरवाही करते
कई घंटो से अधिक समय  बीत जाने के बावजूद भी कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मालिक, फैक्ट्री में झुलसे श्रमिकों की सुध लेने नहीं पहुंचा श्रमिकों के परिजन परेशान होते देखे गए, पूर्व में भी निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में टायर कम्पनी में आगजनी की घटना हुई थी, उस घटना में भी करीब 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है, कंपनी संचालक कार्य के प्रति बहुत ही लापरवाही करते देखे जाते हैं, किसी प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं रहता है.


ये भी पढ़ें: भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची