MP Lok Sabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस ने ज्यादा से ज्यादा NOTA का बटन दबाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया है. NOTA को लेकर कांग्रेस लगातार अभियान भी चला रही है. इसकी शुरुआत दो दिन पहले इंदौर के गीता भवन चौराहे से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कर भी दी.


मतदाताओं को किया जा रहा है प्रेरित
जब से इंदौर में अक्षय कांति बम का प्रकरण हुआ है उसके बाद से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बीजेपी को घेरने के लिए किसी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने के बजाय NOTA यानि उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प चुना है और इसी आधार पर 13 मई को वोटिंग करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा NOTA का बटन दबाएं.


कल रात इंदौर में राखी गई थी बैठक
इंदौर में अक्षय कांति बम जो कि कांग्रेस के प्रत्याशी थे उन्होंने बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना नामांकन फॉर्म 29 तारीख को वापस ले लिया था. इसके तुरंत बाद वे बीजेपी में जाकर शामिल हो गए थे. 29 तारीख को हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज करीब 7 दिन होने आए हैं. 7 दिनों में दिल्ली आलाकमान तक जो फीडबैक पहुंचा है, वह चिंता पैदा करने वाला है और इसी के चलते इंदौर में कल रात को एक बैठक राखी गई थी, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए.


ये बड़े नेता थे मौजूद
बैठक में शामिल होने वाले नेता उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से लेकर इंदौर के सभी विधायक और कैलाश विजयवर्गीय तथा पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद थी. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बार सभी से अपील की है कि वह NOTA का बटन दबाएं.


ये भी पढ़ें: जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत, सीएम मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान