MP Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी की जीत का विश्लेषण जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने गुजरात में बीजेपी (BJP) की जीत के अलग कारण गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी बीजेपी की 'बी टीम' हैं. 


अरुण यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस को हराने के लिए दोनों की फंडिंग करती है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव बुरहानपुर (Burhanpur) पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात को छोड़कर हिमाचल और अन्य जगहों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि देशभर में अब बदलाव की बयार है. गुजरात में पूरे चुनाव को लूट लिया गया है.


कांग्रेस नेता ने बताए गुजरात में बीजेपी की जीत के कारण


अरुण यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुनाव के आखिरी दिन प्रोटोकॉल तोड़कर, नियम-कायदों को ताक पर रखकर गुजरात में रोड शो करते हैं. उन्होंने हिमाचल में आए नतीजों पर पूछा कि बीजेपी के हाथों से प्रदेश कैसे निकल गया? हिमाचल में बीजेपी की हार के क्या मायने हैं? यादव ने कहा कि मैं हमेशा ओवैसी और आप को बीजेपी की बी टीम बताता हूं. दोनों की फंडिंग बीजेपी कांग्रेस का वोट खराब करने में करती है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी की दुकान अब बंद होनेवाली है. 


MP: उमा भारती ने शराब की दुकान का किया विरोध, कहा- 'ये CM शिवराज के निर्देश का उल्लंघन'


सीएम शिवराज अब आप चिंता 2023 की कीजिए- अरुण यादव


यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर हमला बोला. शिवराज ने भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस छोड़ो यात्रा बताया था. अरुण यादव ने पर कहा कि देशभर में भारत जोड़ो यात्रा को शानदार रिस्पांस मिला है. लोगों ने दिल खोलकर राहुल गांधी का स्वागत किया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में मिले जन समर्थन से बीजेपी बौखला गई है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज से कहना चाहता हूं कि अब आप चिंता 2023 की कीजिए.