MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शराबबंदी (Liquor Ban) का राग फिर छेड़ दिया है. अमरकंटक से डिंडौरी (Dindori) पहुंची उमा भारती ने आज शहपुरा में शराब की दुकान का विरोध किया. उन्होंने स्कूल और सरकारी दफ्तर के सामने शराब दुकान खोलने पर भी सवाल उठाए. शहपुरा में शराब दुकान के सामने खड़े होकर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि सामने तिरंगा फहरा रहा है और स्कूल की दूरी भी 50 मीटर नहीं है. शहपुरा में कम्पोजिट शराब दुकान है यानि देशी भी जमकर पियो और विदेशी भी जमकर पियो. उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी दुकान बंद करने के निर्देश दिए थे.
शराब की दुकान सारे नियमों का उल्लंघन है- उमा भारती
चेतावनी देते हुए उमा भारती ने कहा कि शराब की दुकान सारे नियमों का उल्लंघन है. शराब की दुकान बंद हो जानी चाहिए, नहीं तो मैं खुद आ जाऊंगी. ये बात मुख्यमंत्री और राज्य शासन तक पहुंचनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं आज यहां से निकल रही हूं. अमरकंटक में मेरा एक महीने का प्रवास रहा. मुझे जानकर बहुत दुख हुआ कि शहपुरा में बीच बाजार एक शराब की दुकान है. पूर्व सीएम ने कहा कि शराब की दुकान सारे नियमों का उल्लंघन हैं. नर्मदा किनारे के किसी कस्बे में इस तरह से शराब दुकान होना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है. मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देशों का भी उल्लंघन हुआ है.
Bhopal News: आदिवासी युवाओं पर शिवराज सरकार की नजर, जल्द देगी यह सौगात
'दिग्विजय सिंह के बाहर निकलने पर वोट हो जाते हैं कम'
मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी उमा भारती ने राय रखी. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी. गुजरात जैसा मध्य प्रदेश में भी रिकॉर्ड बनेगा और लंबे समय तक बीजेपी की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय के बाहर निकलने पर वोट कम हो जाते हैं. भतीजे राहुल लोधी का निर्वाचन शून्य होने पर उमा भारती ने हाईकोर्ट के फैसले का समर्थन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामला न्याय के अधीन है और सभी को आदेश का पालन करना चाहिए.